Bokaro News : आठ विद्यालयों के 207 विद्यार्थियों को मिलीं साइकिलें
Bokaro News : विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं : बीडीओ
Bokaro News : बेरमो प्रखंड परिसर में गुरुवार को बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने प्रखंड के आठ विद्यालय के 207 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा प्रदत साइकिल का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. कहा कि विद्यार्थियों के सहायता प्रोत्साहन के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. बच्चे स्कूल आने जाने में साइकिल का उपयोग करेंगे. कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगा. मौके पर मिथिलेश पांडेय, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अशोक गोप, अशोक वर्मा, बैजनाथ महतो आदि मौजूद थे.
फाइलेरियाग्रस्त महिला का किया इलाज :
बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व गोविंदपुर मुखिया विकास सिंह ने बोकारो थर्मल अंतर्गत गोविंदपुर सी पंचायत निवासी फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित एक महिला को चिकित्सक लाभ व निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि महिला पिछले कई वक्त से बीमार चल रही थी. स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद टीम ने महिला का इलाज कर निःशुल्क दवा दी. बीडीओ श्री कुमार ने अधिकारियों को सरकार से मिलने वाली सुविधा महिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर मिथिलेश कुमार पांडेय, स्वास्थ्य कर्मी मनोज कुमार, मुक्तेश्वर महतो एएनएम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
