विद्यार्थियों ने लिए मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प
26 बोक 05 – शपथ लेते स्कूल के निदेशक, प्राचार्या व शिक्षक -शिक्षिका26 बोक 06 – मतदान जागरूकता की शपथ लेते स्कूल के विद्यार्थी बीपीएस में मतदाता जागरूकता सप्ताह शुरूवरीय संवाददाता, बोकारोहम बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ईश्वर की शपथ लेते हैं कि हमलोग अपने परिवार व पड़ोसी मतदाताओं के बीच मतदान करने के प्रति […]
26 बोक 05 – शपथ लेते स्कूल के निदेशक, प्राचार्या व शिक्षक -शिक्षिका26 बोक 06 – मतदान जागरूकता की शपथ लेते स्कूल के विद्यार्थी बीपीएस में मतदाता जागरूकता सप्ताह शुरूवरीय संवाददाता, बोकारोहम बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ईश्वर की शपथ लेते हैं कि हमलोग अपने परिवार व पड़ोसी मतदाताओं के बीच मतदान करने के प्रति जागरूकता अभियान चलायेंगे. मतदान के दिन उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगे… सेक्टर – 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान सप्ताह की शुरुआत बुधवार को विद्यालय के स्पेशल असेंबली में हुई. छात्र-छात्राओं को स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने शपथ ग्रहण करायी. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी ली. मौके पर प्राचार्या सुधा शेखर, स्कूल के सलाहकार शिव कुमार सिंह, संयोजक मनोज कुमार, अमित कुमार सिन्हा, आरआर प्रसाद, एसपी सिंह, केदार कुमार, शशिकांत, शत्रुघ्न सिंह, केके तिवारी, राहुल प्रताप, मनोज कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे. प्राचार्या सुधा शेखर ने बताया : मतदाता जागरूकता अभियान सप्ताह दो दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे. 27 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता, 28 को लेख-लेखन प्रतियोगिता, 29 को खेल कूद प्रतियोगिता, 30 को मतदाता जागरूकता रैली, एक दिसंबर को सेमिनार व दो को समापन समारोह व विजेता प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा.
