पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में 200 प्रतिभागी हुए शामिल

इएसएल ने कार्यक्रम का किया आयोजन

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:00 PM

बोकारो. इएसएल स्टील लिमिटेड वेदांता समूह की कंपनी की ओर से शुक्रवार को पर्यावरण और इसके उप-पहलुओं जैसे भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण व सूखा लचीलापन के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को देखते हुए एचएसइएस व सीएसआर विभाग ने मिलकर मेगा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में 200 प्रतिभागियों में प्रेरणा ट्यूटोरियल, एक्सेल 30 सेंटर, तीरंदाजी अकादमी, वेदांता स्किल स्कूल, आस विद्यालय के विद्यार्थी, उनके अभिभावक, शिक्षक, जीविका एसएचजी की महिला उद्यमी व अन्य कर्मचारी शामिल थे. विद्यार्थियों ने ड्राइंग व मॉडल बनाने की प्रतियोगिता, भाषण, लघु नाटक सहित विभिन्न थीम पर कार्य किया व पौधे लगाये. कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच 150 से अधिक पौधे वितरित किये गये. सभी ने शपथ ली 1,25,000 पौधे प्लांट के अंदर लगाये जायेंगे. 25 हजार हमारे आस-पास के समुदायों में लगाये जायेंगे. सौगत महतो, कंसल्टिंग एक्जीक्यूटिव, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व संजय कुमार, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपस्थित थे. इएसएल स्टील कंपनी की ओर से रवीश शर्मा (सीओओ, ईएसएल) आशीष रंजन (प्रमुख-सीएसआर, पीआर, ईआर-ईएसएल) व के संदीप (प्रमुख-एचएसइएस, ईएसएल) ने भी भाग लिया. राकेश कुमार मिश्रा (उप प्रमुख, सीएसआर-इएसएल), संजय कुमार (सीनियर ऑफिसर, पर्यावरण, इएसएल) व सीएसआर व पर्यावरण टीम के सदस्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version