Bokaro News : 18 वीं डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

Bokaro News : एलबीएफसी बोकारो ने 3-0 से जीता उद्घाटन मैच

By MANOJ KUMAR | August 4, 2025 1:24 AM

Bokaro News : रॉयल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित 18 वीं डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को शुरू हुआ. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 8 ए ग्राउंड में खेले गए उद्घाटन मैच में एलबीएफसी बोकारो की टीम ने माराफारी फुटबॉल क्लब चास की टीम को 3-0 गोल से पराजित कर दिया. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए एलबीएफसी बोकारो के अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरयू केवट, विवेक सिंह, गोपाल रस्तोगी, बादल चौहान, डॉ संगीता सिंह, सुरजीत चौहान, जयवर्धन सिंह व प्रभजोत सिंह गिल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर आयोजन सचिव अनिल कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, वीरु मुंडा, कुलदीप मुंडा, मदन हंसदा, शंभु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है