उग्रवाद पर अंकुश लगाना प्राथमिकता : इंस्पेक्टर
01 बोक 01 – गोमिया मे इंस्पेक्टर रमता सिंहगोमिया. गोमिया सर्किल के नये इंस्पेक्टर रमता सिंह ने पदभार लेने के बाद शनिवार को निरीक्षण कर गोमिया के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. प्रभात खबर से बात करते इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा : क्षेत्र में अमन-चैन, उग्रवाद पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा […]
01 बोक 01 – गोमिया मे इंस्पेक्टर रमता सिंहगोमिया. गोमिया सर्किल के नये इंस्पेक्टर रमता सिंह ने पदभार लेने के बाद शनिवार को निरीक्षण कर गोमिया के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. प्रभात खबर से बात करते इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा : क्षेत्र में अमन-चैन, उग्रवाद पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भटके लोग मुख्य धारा से जुड़ने लगे हैं. उग्रवाद पहले की उपेक्षा कम हुआ है. ने कहा सारडां के मनोहरपुर नक्सल क्षेत्र मे काम करने का अनुभव है सारंडा व बोकारो जिला का नक्सल क्षेत्र मे काफी भिन्नता है, पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही,उन्हो ने कहा पुलिस जनता के बीच एक कडी के रूपमें काम कर रही है किसी भी प्रकार कोइ समस्याया हो तो मिले पुलिस आपको हर समय मदद करगी, श्री सिंह ने गोमिया के थाना प्रभारी के कार्य कलाप पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा थाना प्रभारी के सार्थक प्रयास से क्षेत्र मे अपराध पर अकूंश लगा है,उन्हो ने कइ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जिससे क्षेत्र मे और बहतर काम हो,
