बीएसएल : मार्च 2020 के पहले अधिकारियों को मिलने लगेगा पेंशन

सुनील तिवारी, बोकारो बोकारो स्टील के अधिकारियों को मार्च 2020 के पहले पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. सेल प्रबंधन दिसंबर 2019 में पेंशन के मद में पैसा ट्रांसफर करेगा. उसके बाद पेंशन स्कीम लागू हो जायेगी. इससे बीएसएल के 2000 सहित सेल के 12000 अधिकारी लाभान्वित होंगे. पेंशन को लेकर सेल चेयरमैन के आश्वासन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 9:59 PM

सुनील तिवारी, बोकारो

बोकारो स्टील के अधिकारियों को मार्च 2020 के पहले पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. सेल प्रबंधन दिसंबर 2019 में पेंशन के मद में पैसा ट्रांसफर करेगा. उसके बाद पेंशन स्कीम लागू हो जायेगी. इससे बीएसएल के 2000 सहित सेल के 12000 अधिकारी लाभान्वित होंगे. पेंशन को लेकर सेल चेयरमैन के आश्वासन के बाद बीएसएल अधिकारी उत्साहित हैं. पेंशन शुरू होने का इंतजार अधिकारी बेसब्री से कर रहे हैं.

पेंशन के लिए जो फंड संबंधित स्कीम को ऑपरेट करने वाली कंपनी को ट्रांसफर की जानी है, उस 472 करोड़ रुपये को दिसंबर 2019 तक ट्रांसफर करने की कोशिश सेल प्रबंधन की ओर से की जा रही है. इसके बाद स्कीम लागू हो पायेगी. इस तरह से पेंशन का रास्ता अब साफ हो रहा है. 16 अक्तूबर को नयी दिल्ली में हुई सेल-सेफी की बैठक में सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने कहा था.

दीपावली के पहले होगा पीआरपी का भुगतान

बीएसएल सहित सेल के अधिकारियों के बीच परफारमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का भुगतान किया जायेगा. दीपावली के पहले अधिकारियों के खाते में पीआरपी की राशि आ जायेगी. इसका भरोसा भी सेल के चेयरमैन ने सेफी को दिया है. इसके लिए शेष औपचारिताओं को पूरा किया जाना है. सेल वित्त वर्ष 2018-19 में मुनाफा में रहा है. उसके मुताबिक पीआरपी का भुगतान किया जाना है. अधिकारी पीआरपी का वेट कर रहे हैं.

पीबीटी का पांच फीसदी बंटेगा अफसरों में

सेल के प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) की पांच फीसदी राशि अधिकारियों के खाते में जानी है. सेल ने 2018-19 में 3,337.89 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया. पीआरपी के लिए जो फार्मूला पहले से तय है, उसके मुताबिक प्रॉफिट का पांच फीसदी दिया जाता है. यह राशि सेल के सारे अधिकारियों में बांटी जाती है. उधर, यूनिफार्म लीव व मेडिकल सुविधा को लेकर सहमति बनी है, जिसका आर्डर माह अंत तक जारी हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version