TTPS से विदेश निर्यात शुरू, एक रैक ऐश बांग्लादेश भेजा गया, बनाया जायेगा ईंट व सीमेंट

नागेश्वर@ललपनिया... झारखंड राज्य में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाली टीटीपीएस परियोजना से सोमवार को पहली रैक बांग्लादेश के लिए भेजी गयी. एक रैक में 42 बोगी ऐश बोरा में भरकर वैगन में लोड कर भेजा जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ऐश बांग्‍लादेश में सीमेंट व ईंट बनाने के काम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 6:30 PM

नागेश्वर@ललपनिया

झारखंड राज्य में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाली टीटीपीएस परियोजना से सोमवार को पहली रैक बांग्लादेश के लिए भेजी गयी. एक रैक में 42 बोगी ऐश बोरा में भरकर वैगन में लोड कर भेजा जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ऐश बांग्‍लादेश में सीमेंट व ईंट बनाने के काम में लाया जायेगा. ज्ञात हो कि यह परियोजना 1995 में विद्युत उत्पादन से जुड़ी है.

परियोजना में दो यूनिट 420 मेगावाट उत्पादन क्षमता की परियोजना है, स्थापना काल के 23 सालों मे एक अच्छी पहल सरकार व टीबीएनएल प्रबंधन की है. जो टीटीपीएस से विद्युत उत्पादन से डिस्पोजल एस को बांग्‍लादेश निर्यात किया जा रहा है. बांग्लादेश में सीमेंट व ईंट के निर्माण में इसका उपयोग किया जायेगा.

इस सबंध में टीटीपीएस परियोजना के एचओडी सिविल विभाग के सुभाष प्रसाद ने कहा कि परियोजना से 2500 एमटी ऐश रेलवे के वैगन के 42 बोगी में लोड किया गया है. बताया गया कि उक्त 2500 एम टी एस परियोजना के दोनों यूनिट से एक दिन में विद्युत उत्पादन से डिस्पोजल ऐश के बराबर है. ऐश बांग्‍लादेश निर्यात होने पर परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी ने काफी प्रशन्‍नता व्‍यक्त की है.

परियोजना के जीएम सह मुख्य अभियंता सनातन सिंह ने सरकार व टीवीएनएल प्रबंधन के द्वारा अच्छी पहल बताया, वैगन में ऐश लोड करने के दौरान जीएम टू पीएस रामअशीष सिंह, एचओडी सिविल विभाग सुभाष प्रसाद, इएसइ अनिल शर्मा, एवं सर्वेश प्रसाद की देख रेख में ऐश रेलवे रैक में लोड किया जा रहा है.