Bokaro : रामगढ़ जा रहे मां-बेटे की बाइक हाइवा से टकरायी, पल्सर के परखच्चे उड़े

महुआटांड़ : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क में छरछरिया झरना के निकट लुगु घाटी में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई. एक कोयला लदे हाइवा (JH01AY-3984) व बाइक(JH02AK-3653) में जोरदार भिड़ंत हो गयी. बाइक हाइवा के नीचे चली गयी और उसके परखच्चे उड़ गये.... बजाज पल्सर बाइक पर सवार मां-बेटे निखत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 1:05 PM

महुआटांड़ : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क में छरछरिया झरना के निकट लुगु घाटी में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई. एक कोयला लदे हाइवा (JH01AY-3984) व बाइक(JH02AK-3653) में जोरदार भिड़ंत हो गयी. बाइक हाइवा के नीचे चली गयी और उसके परखच्चे उड़ गये.

बजाज पल्सर बाइक पर सवार मां-बेटे निखत परवीन व अल्ताफ राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. निखत को माथे मेंऔर अल्ताफ को पैर में चोटलगीहै. हाइवा से टकराने के साथ ही बाइक सवार मां-बेटा झटका खाकर दूर जा गिरे. इसके बाद बाइक हाइवा के नीचे चली गयी.

घायल मां-बेटे को टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां उनकी मरहम-पट्टी की गयी. उनके रिश्तेदार भी पहुंच गये. ललपनिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त कर लिया.

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार साड़म दलाल टोला स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से ललपनिया के रास्ते अपने निवास स्थान सारूबेड़ा (रामगढ़) जा रहे थे.

इसी बीच, छरछरिया के पास निर्माणाधीन एक पुलिया से गलत साइड से विपरीत दिशा से आ रही हाइवा की चपेट में आ गये.

बताया गया कि हाइवा रामगढ़ स्थित एक कोलियरी से कोयला लेकर आइइएल गोमिया जा रही थी. घटना के बाद चालक-खलासी फरार हो गये.