Bokaro News: एक माह 28 दिन बाद भी रेलवे साइडिंग पर गोली चलानेवाला पुलिस की पहुंच से बाहर
Bokaro News: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह रेलवे साइडिंग पर गोली चलाने वाला एक माह 28 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. घटना स्थल के आसपास से चास मुफस्सिल थाना की टीम ने सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किया था. इसके आधार पर बोकारो पुलिस की टीम चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल के नेतृत्व में बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में गोली चलानेवाले को तलाश रही है.
गोली चलानेवाला फिलहाल पुलिस के पकड से दूर है. बोकारो से सटनेवाले सभी जिला रामगढ, हजारीबाग, धनबाद, पुरूलिया में प्रवेश करनेवाली सीमा में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसके बाद भी बाइक सवार अज्ञात अपराधी पकड में नहीं आ सका है. चास मुफस्सिल पुलिस अब तक दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है. अपराधियों के चेहरे पर हेलमेट होने के कारण चश्मदीद भी कुछ नहीं बता पा रहे है.
क्या है पूरा मामला
नौ सितंबर 2025 को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह रेलवे साइडिंग पर एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ट्रेक्टर चालक पर पांच गोली मारी. इसमें 47 वर्षीय ट्रेक्टर चालक जादू हाडी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बीजीएच में इलाज के बाद फिलहाल स्वस्थ्य है. गोली चलानेवालों ने घटना स्थल पर एक परचा छोडा. उसमें लिखा था कि “महुदा भोजूडीह इएन के अर्ग्गत आनेवाला कोई भी टेंडर बिना बात किये जो भी ठेकेदार डालेगा उसका अंजाम यही होगा.” घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया था. घायल जादू हाडी चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया पंचायत के पाठकडीह गांव का रहनेवाला है. सूत्रों के अनुसार पहले भी रेलवे साइडिंग पर रंगबाजी को लेकर फायरिंग की घटना घटी है. उस वक्त भी फायरिंग करनेवाले युवकों को पुलिस गिरफ्त में नहीं ले पायी है.
जांच जारी है : एसपी
बोकारो पुलिस की टीम मामले की लगातार जांच कर रही है. हम जल्द ही मामले का उद्भेदन कर देंगे. जांच की हर स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे है. – हरविंदर सिंह, एसपी, बोकारो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
