यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग में जेएसएसपीएस के बाबूलाल ने जीता कांस्य

यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग में जेएसएसपीएस के बाबूलाल ने जीता कांस्य

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:58 PM

रांची. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सेासाइटी (जेएसएसपीएस) के वेटलिफ्टर बाबूलाल हेम्ब्रोम ने साउथ अमेरिका के पेरू में आयोजित यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. बाबूलाल ने अंडर-17 आयु वर्ग कुल 193 किग्रा (86 किग्रा और 107 किग्रा) वजन उठाकर पुरुष 49 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. सीसीएल व झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जेएसएसपीएस के खेल अकादमी में 2018 में प्रशिक्षण लेने आये. इनके पिता कैला रामगढ़ में किसान हैं. इन्होंने जनवरी में इटानगर में आयोजित राष्ट्रीय यूथ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग में 193 किलोग्राम वजन उठाकर न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि 180 किलोग्राम के पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पटियाला में पांच मार्च से भारतीय कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें बाबूलाल शामिल हुए थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके प्रदर्शन पर जेएसएसपीएस और सीसीएल परिवार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version