Ansuman Bhagat: झारखंड को मिलेगी पहली बिरसा मुंडा नेशनल लाइब्रेरी ऑफ नॉलेज, अंशुमन भगत ने सीएम हेमंत से मांगी प्रस्ताव की अनुमति

Ansuman Bhagat: जाने माने लेखक और साहित्यकार अंशुमन भगत ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि उन्हें “बिरसा मुंडा नेशनल लाइब्रेरी ऑफ नॉलेज” की स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाए. अंशुमन भगत का कहना है कि अगर यह परियोजना साकार होती है, तो आने वाली पीढ़ियां इसे सिर्फ एक पुस्तकालय के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और वैश्विक गौरव के प्रतीक के रूप में देखेंगी.

By Pritish Sahay | September 24, 2025 9:33 PM

Ansuman Bhagat: झारखंड के प्रख्यात लेखक और साहित्यकार अंशुमन भगत ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि उन्हें “बिरसा मुंडा नेशनल लाइब्रेरी ऑफ नॉलेज” की स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाए. अंशुमन भगत का मानना है कि यह पहल राज्य को न केवल आदिवासी सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षक बनाएगी, बल्कि झारखंड को एक ज्ञान-आधारित शिक्षा और नवाचार का केंद्र बनाने में मदद करेगी.

अंशुमन भगत का कहना है कि अगर यह परियोजना साकार होती है, तो आने वाली पीढ़ियां इसे सिर्फ एक पुस्तकालय के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और वैश्विक गौरव के प्रतीक के रूप में देखेंगी.

इस प्रस्ताव में आधुनिक पुस्तकालय, डिजिटल सामग्री संग्रह, शोध प्रयोगशालाएं, नवाचार केंद्र और सम्मेलन/सांस्कृतिक आदान-प्रदान केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं. शिक्षा और शोध के क्षेत्र में इसे एक दीर्घकालिक निवेश माना जा रहा है, जो झारखंड की नई पहचान “ज्ञान की भूमि” के रूप में स्थापित कर सकता है.

अंशुमन भगत ने सभी नागरिकों और राज्य प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई है और आशा व्यक्त की है कि राज्य के युवाओं और शोधार्थियों के लिए यह कदम प्रेरक साबित होगा.