गडकरी ने झारखंड को दी 6455 करोड़ की सौगात, किये 50 हजार करोड़ के वादे

घाटशिला/धनबाद/देवघर:केंद्र सरकार ने आज झारखंड को 6455 करोड़ रुपयेलागत की 408 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात दी. केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के तीन छोरों पर स्थित तीन स्थानोंघाटशिला, धनबाद व देवघर में छह राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने राज्य को सड़क निर्माण सहित विभिन्न परियोजनाओं में केंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 11:41 AM

घाटशिला/धनबाद/देवघर:केंद्र सरकार ने आज झारखंड को 6455 करोड़ रुपयेलागत की 408 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात दी. केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के तीन छोरों पर स्थित तीन स्थानोंघाटशिला, धनबाद व देवघर में छह राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने राज्य को सड़क निर्माण सहित विभिन्न परियोजनाओं में केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासनदिया. उन्होंने मुख्यमंत्रीरघुवर दास कोकोयला आधारित यूरिया के उत्पादन व उसे आधी कीमत पर राज्य के किसानों को उपलब्ध कराने की भी सलाह दी.

घाटशिला का शिलान्यास कार्यक्रम

केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज घाटशिला में महुलिया बहरागोड़ा (चार लेन) मार्ग का शिलान्यास किया. 72 करोड़ लंबी इस सड़क को फोर लेन बनाने में कुल 1000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह तो केवल रील है,पिक्चरअभी बाकी है. उन्होंने कहा कि झारखंड 15हजार करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार करे तब केंद्र राज्य को 50 हजार करोड़ रुपयेऔरदेगा. उन्होंने कहा कि देश में कंक्रीट का सड़क बनाने कानिर्णयलिया गयाहै. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने 95 लाख सीमेंट की बोरियों की बुकिंग कर ली है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग को दोगुणा करना है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गडकरी के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा सदस्य एमजे अकबर, जमशेदपुर के सांसद वद्यिुत वरण महतो भी मौजूद थे.

धनबाद में राजमार्ग का शिलान्यास

घाटशिला के कार्यक्रम के बाद नितिन गडकरी हेलिकॉप्‍टर से धनबाद गये. धनबाद में केंद्रीय मंत्री ने तीन योजनाओं का शिलान्‍यास किया. इसमें ‘चास-रामगढ़ खण्‍ड परियोजना (चार/दो लेन)’ शामिल है. यह सड़क 78 किलामीटर लंबी है. इसके नर्मिाण का लागत 500 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही ‘चार लेन बरही-हजारीबाग परियोजना’ व ‘छह लेन बरवाअड्डा-चोरदाहा परियोजना’ का शिलान्‍यास भी केंद्रीय मंत्री ने किया. छह लेन बरवाअड्डा-चोरदाहा परियोजना की कुल लागत 4000 करोड़ रुपये है. सड़क की कुल लंबाई 152 किलोमीटर है. जबकि बरही-हजारीबाग सड़क की लंबाई 41 किलोमीटर है और इसकी लागत 600 करोड़ रुपये है. गडकरी ने इस दौरान नेहरू ग्राउंड में लोगों को संबोधित किया.

इस दौरान गडकरी ने कहा कि साहिबगंज में गंगा पर 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का मार्च से पहले शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर से पहले राज्य में हम 50 हजार करोड़ की परियोजना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि एक करोड़ की लागत का काम होने पर 800 युवाओं को रोजगार मिलता है और जब 50 हजार करोड़ रुपये का कार्य होगा तो झारखंड के चार लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवार दास से अपील की कि वे साहिबगंज को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला आधारित यूरिया मैन्यूफैक्चरिंग का काम शुरू किया जाना चाहिए और यहां के किसानों को 50 प्रतिशत कम मूल्य पर उसे उपलब्ध कराना चाहिए.

देवघर काराजमार्ग का शिलान्यासकार्यक्रम

देवघर में केंद्रीयसड़क मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 133 चोपा मोड़ से हंसडीहा दो लेन परियाेजना का शिलान्यास किया इसके साथ हीउन्होंने राजमार्ग संख्या 114 ए गिरिडीह देवघर सीमा दो लेन परियोजना का भी शिलान्यास किया. चोपा मोड़ से हंसडीहा दो लेन परियाेजना 37किमी लंबी होगी, जिस पर 185 करोड़ रुपयेखर्च होगा, वहीं गिरिडीह देवघर टू लेन परियोजना 28 किमी लंबी है, जिसपर 170 करोड़ रुपये खर्च आयेगा.केंद्रीय मंत्रीने देवघर से बासुकीनाथफोर लेन मार्ग के शिलान्यास का भीएलान किया. उन्होंने कहा कियहकांवड़ियों की मांग थी, जिसे हमने पूरा करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर कावड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.गडकरी ने कहाकि वाराणसी से हल्दिया वाया साहिबगंज 1620 किलोमीटर जलमार्ग का कामशुरू कर दियागया है. उन्होंने देवघर में भी दोहराया कि दिसंबर तक झारखंड में50 हजार करोड़ कीपरियोजना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने के अंदर साहिबगंज में 1500 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि चार रेलवेओवर ब्रीज का निर्माण कार्य पूरे प्रदेश में शुरू किया जायेगा.

झारखंड को आज केंद्र सरकार की ओर से कुल 6500 करोड़ रुपये के राजमार्ग का सौगात मिली है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कुछ नये वादेभी किये हैं और राज्य को कुछ सलाह भी दी है.