लोहरदगा में 6000 किलोग्राम बम बरामद

लोहरदगा (झारखंड): झारखंड के लोहरदगा जिले में आज तड़के करीब 6000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 20,000 डेटोनेटर बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कालेहापत गांव में एक स्थान पर छापा मारा और कल रात तकरीबन दो बजे विस्फोटक एवं 550 मीटर कोडेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 12:00 PM
लोहरदगा (झारखंड): झारखंड के लोहरदगा जिले में आज तड़के करीब 6000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 20,000 डेटोनेटर बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कालेहापत गांव में एक स्थान पर छापा मारा और कल रात तकरीबन दो बजे विस्फोटक एवं 550 मीटर कोडेक्स तार बरामद किया गया था.
उन्होंने बताया कि हथियारों का यह जखीरा नक्सलियों को भेजा जाना था. इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.