भाजपा को सत्ता में लाइए, स्थिर सरकार पाइए : अमित शाह
गिरिडीह (झारखंड): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज झारखंड के गिरिडीह जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा में राज्य के लोगों से अपील की कि वे भाजपा को पूर्ण बहुमत दें, ताकि प्रदेश में पिछले 14 साल से हर साल सरकार के बनने और गिरने का जो सिलसिला जारी है, उसे […]
गिरिडीह (झारखंड): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज झारखंड के गिरिडीह जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा में राज्य के लोगों से अपील की कि वे भाजपा को पूर्ण बहुमत दें, ताकि प्रदेश में पिछले 14 साल से हर साल सरकार के बनने और गिरने का जो सिलसिला जारी है, उसे समाप्त किया जा सके.
14 दिसंबर को राज्य में होने वाले चौथे चरण के मतदान के पहले एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, आपने सरकारों को बनते और गिरते हुए देखा है. अगर आप भाजपा को बहुमत देते हैं तो आप काम करने वाली सरकार देखेंगे. उन्होंने कहा ,झारखंड अपने गठन के बाद से 14 साल में नौ सरकारें देख चुका है और तीन बार यहां राष्ट्रपति शासन लग चुका है.
शाह ने राजद, जदयू, कांग्रेस और वामदल को रामलीला पार्टी बताया और लोगों को आगाह किया कि कुछ दल जो अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं वो चुनाव के बाद एक साथ हो जायेंगे.सत्तारुढ़ झामुमो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रहा है, जबकि कांग्रेस, राजद और जदयू ने गंठबंधन किया है.
