जमशेदपुर के सीतारामडेरा में सिख नेता गुरचरण सिंह बिल्ला को तड़के अपराधियों ने तीन गोली मारी

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत 10 नंबर बस्ती में अपराधियों ने शनिवार तड़के झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला को गोली मार दी. उनके ऊपर उस वक्त हमला हुआ, जब वे पत्नी के साथ सीतारामडेरा गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेकने जा रहे थे. गुरचरण सिंह बिल्ला के सिर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 9, 2019 12:48 PM

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत 10 नंबर बस्ती में अपराधियों ने शनिवार तड़के झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला को गोली मार दी. उनके ऊपर उस वक्त हमला हुआ, जब वे पत्नी के साथ सीतारामडेरा गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेकने जा रहे थे.

गुरचरण सिंह बिल्ला के सिर को छूती हुई गोली निकल गयी, जबकि दूसरी गोली हाथ और तीसरी गोली उनके पीठ के नीचे में लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल गुरचरण सिंह खतरे से बाहर हैं.

बताया जाता है कि सुबह जैसे ही वे घर से निकले 5-6 अपराधियों ने उनके सिर पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी. संभावित खतरे को देखते हुए गुरु चरण सिंह तुरंत झुके और पीछे की ओर मुड़ गये. इसके बाद अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की.

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट दल-बल के साथ टीएमएच पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ की. एसपी ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तार किया जायेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

मालूम हो कि घायल गुरचरण सिंह बिल्ला पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के आरोपी रह चुके हैं. कुछ साल पहले कोर्ट ने इस मामले में उन्हें बरी कर दिया. सिख समाज की राजनीति में गुरचरण सिंह की अहम भूमिका रहती है. वह गोलमुरी 10 नंबर बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान भी रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version