गुमला : बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी प्रचारक को जेल

गुमला : गुमला जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कुरूमगढ़ के मनातू गांव में छह वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी धर्म प्रचारक पास्टर चरकू उरांव रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम का रहने वाला है. चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना की पुलिस ने प्रचारक को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 12:48 AM
गुमला : गुमला जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कुरूमगढ़ के मनातू गांव में छह वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी धर्म प्रचारक पास्टर चरकू उरांव रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम का रहने वाला है. चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना की पुलिस ने प्रचारक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया है. चरकू पर धारा 376 एवं पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
घटना के संबंध में कुरूमगढ़ थानेदार नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्ची के घर वालों के अनुसार गत गुरुवार को चरकू मनातू गांव में प्रार्थना-विनती कराने गया था. इसी दौरान वह एक घर पर बैठकर चाय पी रहा था. चाय पीने के बाद वह घर की बच्ची को अपने पास बैठा लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
घर वालों ने प्रचारक की करतूत देखकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं प्रचारक से पूछने पर उसने बताया कि मनातू गांव में 15 परिवार रहते हैं. उन घरों में उसे प्रार्थना-विनती करानी होती है. इसके लिए उसे 1500 रुपये प्रति माह मिलते हैं.