नौ हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगी नियुक्ति : राजेंद्र

गांधीनगर/भंडारीदह : सूबे के ऊर्जा,स्वास्थ्य व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को बेरमो स्थित आवास पर कहा कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के लिए 3.63 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया है. इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है. पूरे राज्य में 150 हेल्थ सब सेंटर के लिए फंड दिये गये है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 7:42 AM

गांधीनगर/भंडारीदह : सूबे के ऊर्जा,स्वास्थ्य व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को बेरमो स्थित आवास पर कहा कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के लिए 3.63 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया है. इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है. पूरे राज्य में 150 हेल्थ सब सेंटर के लिए फंड दिये गये है. उन्होंने कहा कि 878 चिकित्सकों, 175 आयुष चिकित्सकों और 9 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति शीघ्र होगी. रांची सदर अस्पताल को भी मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा. एनआरएचएम के 62 हजार कर्मियों को सात जून को वार्ता के लिए बुलाया गया है. श्री सिंह ने कहा कि 1347 पारा मेडिकल कर्मियों को स्थायी किया गया है. रिम्स के 506 कांट्रेक्ट नर्स भी स्थायी होंगे.

उन्होंने कहा कि 5 हजार 710 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मिलना है, जिसमें 1510 करोड़ तेनुघाट तथा 2000 करोड़ रुपये डीवीसी को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना पुन: प्रारंभ की जायेगी. वहीं 1320 मेगावट के लिए टीटीपीएस में ग्लोबल टेंडर हुआ है. इसमें 14 कंपनियों ने भाग लिया है. 242 करोड़ की लागत से डाटा सेंटर खोला गया है.12 हजार 520 ट्रांसफार्मर बदले गये. झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में सात चेकपोस्ट बनेंगे. जिसमें दो का काम चालू है.