बोकारो : नवविवाहिता की चाकू मार कर हत्या

19 साल की किरण उर्फ बजनी की 27 अप्रैल को शादी हुई थी. 30 अप्रैल की शाम को वह ससुराल से मायके आयी. एक मई की सुबह गांव के एक युवक ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. मृतका किरण कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के डाभाडीह निवासी अरुण गंझू की बेटी थी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 5:33 AM

19 साल की किरण उर्फ बजनी की 27 अप्रैल को शादी हुई थी. 30 अप्रैल की शाम को वह ससुराल से मायके आयी. एक मई की सुबह गांव के एक युवक ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. मृतका किरण कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के डाभाडीह निवासी अरुण गंझू की बेटी थी.

कसमार थाना में किरण के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें दिनेश मुंडा के पुत्र रीझु मुंडा (19) को आरोपी बनाया गया है़ वह मूलत: पश्चिम बंगाल के झालदा थाना अंतर्गत तनासी गांव का रहने वाला है़ 27 अप्रैल को किरण की शादी हजारीबाग के पोड़सिया रांगामाटी निवासी गोविंद कुमार भोक्ता के साथ हुई थी़