गिरिडीह : 20 हजार रिश्वत लेते लेखापाल गिरफ्तार

गिरिडीह : सीबीआइ धनबाद के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता ने बुधवार की दोपहर को गिरिडीह के गांधी चौक पर स्थित प्रधान डाकघर में छापामारी कर 20 हजार रिश्वत लेते डाकघर के लेखापाल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया कर्मी किशोर कुमार साव है. बताया जाता है कि धनबाद के सीबीआइ एसपी को देवघर के मधुपुर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 6:49 AM
गिरिडीह : सीबीआइ धनबाद के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता ने बुधवार की दोपहर को गिरिडीह के गांधी चौक पर स्थित प्रधान डाकघर में छापामारी कर 20 हजार रिश्वत लेते डाकघर के लेखापाल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया कर्मी किशोर कुमार साव है. बताया जाता है कि धनबाद के सीबीआइ एसपी को देवघर के मधुपुर निवासी अरुण कुमार दास ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. जांच के बाद सीबीआइ ने बुधवार को लेखापाल को गिरफ्तार कर लिया.