गिरिडीह : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लुगू पहाड़ी में नक्सिलयों का कैंप किया ध्वस्त, जानें क्‍या-क्‍या हुआ बरामद

गिरिडीह/ललपनिया : रिमांड पर लिये गये इनामी नक्सली शेखर उर्फ चार्लिस की निशानदेही पर पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बोकारो जिला के लुगू पहाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है. इस छापामारी अभियान में गिरिडीह और बोकारो पुलिस के अलावा सीआरपीएफ 7 बटालियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 6:03 AM
गिरिडीह/ललपनिया : रिमांड पर लिये गये इनामी नक्सली शेखर उर्फ चार्लिस की निशानदेही पर पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बोकारो जिला के लुगू पहाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है. इस छापामारी अभियान में गिरिडीह और बोकारो पुलिस के अलावा सीआरपीएफ 7 बटालियन व 26 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे.
गिरिडीह पुलिस ने इनामी शेखर उर्फ चार्लिस को रिमांड पर लिया है. पुलिस इनकी निशानदेही पर रविवार को बोकारो के लुगू पहाड़ी से जहां भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने में सफल रही, वहीं पीरटांड़ के पालगंज-खेताडाबर मुख्य मार्ग पर लगायी गयी बारूदी सुरंग को बरामद करने में सफलता हासिल की थी.
दो किलो का आइइडी-04
कोरटेक्स वायर- 01 बंडल 375 मीटर
एसएलआर लाइव एम्यूनेशन- 50
जिलेटीन की छड़ें- 243
एमसील- 44
इलेक्ट्रिक वायर- 02 बंडल
10 किलो का स्टील केन- 01
5 किलो का स्टील केन- 01