पीएलएफआइ ने दो पोकलेन मशीन फूंकी

हंटरगंज (चतरा) : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सदस्यों ने शनिवार देर रात दो अलग-अलग जगहों पर दो पोकलेन मशीन में आग लगा दी़ इससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. तीन बाइक से आये नौ लोगों ने घटना को अंजाम दिया़ बैजनाथपुर गांव में स्थित क्रशर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 5:42 AM

हंटरगंज (चतरा) : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सदस्यों ने शनिवार देर रात दो अलग-अलग जगहों पर दो पोकलेन मशीन में आग लगा दी़ इससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. तीन बाइक से आये नौ लोगों ने घटना को अंजाम दिया़ बैजनाथपुर गांव में स्थित क्रशर व गायघाट गांव में स्थित पत्थर माइंस में खड़ी पोकलेन मशीन में आग लगायी गयी़ पोकलेन चालक राजू कुमार व मनोज कुमार ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने आकर अपना समान हटा लेने का निर्देश दिया़ उनके तीन मोबाइल छीन लिये.

इसके बाद पेट्रोल छिड़ कर कर मशीन में आग लगा दी़ जाते-जाते आग नहीं बुझाने की धमकी दी. क्रशर व माइंस भुनेश्वर उर्फ मुन्ना का बताया जाता है. क्रशर मालिक ने इसकी सूचना रविवार को हंटरगंज पुलिस को दी़ थाना प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ पीएलएफआइ के रिजनल कमांडर संतोष ने पोकलेन मशीन में आग लगाने की जिम्मेवारी ली है़ कहा कि सबजोनल कमांडर विक्रम के नेतृत्व में इस घटना को अंजाम दिया गया़.