झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले, खतरे में लोकतंत्र, समाज को बांट रही है बीजेपी

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने शुक्रवार को रांची के करमटोली स्थित धुमकुड़िया में आयोजित बैठक में कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. बीजेपी समाज को बांट रही है.

By Guru Swarup Mishra | April 26, 2024 9:19 PM

रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आज संविधान एवं लोकतंत्र खतरे में है. भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है. प्रकृति पूजक आदिवासियों के सरना धर्म कोड की मांग को राज्य की गठबंधन सरकार ने सदन से पारित कर केंद्र की भाजपा सरकार को भेजा गया, लेकिन भाजपा सरना सनातन को एक बताने की जबरन कोशिश में लगी हुई है और आज तक मामला को लटका कर रखी है. आज कांग्रेस पार्टी पांच न्याय-25 गारंटी देने जा रही है. इसमें आरक्षण का हक संवैधानिक संशोधन द्वारा पचास प्रतिशत सीमा हटाकर एसटी, एससी, ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक देगी. जल-जंगल-जमीन का कानूनी हक देगी. वे धुमकुड़िया करम टोली चौक में विभिन्न आदिवासी संगठनों व इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

पांच न्याय-25 गारंटी में हिस्सेदारी न्याय की बात
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आदिवासी समाज के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं सुनीं. उन्होंने आदिवासी न्याय की बात करते हुए कहा कि पांच न्याय-25 गारंटी में हिस्सेदारी न्याय की बात है. हिस्सेदारी न्याय में अपनी धरती-अपना राज जहां एसटी सबसे ज्यादा है, वहां पेसा कानून लागू होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा वाले आपको वनवासी कहते हैं और हमारे नेता राहुल गांधी आपको आदिवासी कहते हैं, क्योंकि इस देश का असली मालिक आपलोग है. इसलिए एसटी, एससी सब-प्लान की कानूनी गारंटी भी देने जा रहे हैं, जिसमें एसटी, एससी की जनसंख्या ज्यादा होगी, उन्हें ज्यादा बजट, ज्यादा हिस्सेदारी देंगे.

ALSO READ: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, क्या बोले जयप्रकाश भाई पटेल

कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हित में किया काम
कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हित में काम किया. कांग्रेस ने देश को सीएनटी-एसपीटी एक्ट, वन अधिकार पट्टा, एट्रोसिटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण कानून दिया और जब से भाजपा की सरकार बनी, तब से 48 प्रतिशत एसटी, एससी पर आपराधिक केस दर्ज हुए हैं. आज मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया और आदिवासियों की हत्या की जा रही है. बैठक में सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का निर्णय लिया.

बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, रांची लोकसभा की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय, रविंद्र सिंह, केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की के अलावा आदिवासी लोहरा समाज, जय आदिवासी केंद्रीय परिषद, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना संघर्ष समिति, धरती आबा मरांग गोमके झारखंड, जेठ जतरा समिति करम टोली, पाहन महासंघ, केंद्रीय सरना समिति भारत , राष्ट्रीय जय आदिवासी सरना धर्म सेवा केंद्र, सामाजिक संगठन आदिवासी लोहरा समाज, भारत जोड़ो अभियान के प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय तिर्की व संचालन अभयभटकुंवर ने किया.

ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: अर्जुन मुंडा, जोबा माझी व कालीचरण मुंडा ने किया नामांकन, रोड शो व सभाओं से दिग्गजों ने दिखायी ताकत

Next Article

Exit mobile version