पिछले 72 घंटे में गुरुग्राम में एक भी केस नहीं, हरियाणा में कुल संक्रमितो की संख्या 177

हरियाणा के गुरूग्राम में पिछले 72 घंटे में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.जिले में कुल मरीजों की संख्या 32 है जिनमे से 14 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 177 पहुंच गयी है और 24 लोगों को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है

By Mohan Singh | April 11, 2020 8:42 PM

गुरूग्राम : हरियाणा के गुरूग्राम में पिछले 72 घंटे में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.जिले में कुल मरीजों की संख्या 32 है जिनमे से 14 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितो की संख्या 177 पहुंच गयी है और 24 लोगों को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी है.

हरियाणा में कोरोना के सबसे बड़े केंद्र बनकर उभरे नूंह में जहां 38 पॉजिटिव मामले हैं तो वहीं गुरुग्राम में 32 और फरीदाबाद तथा पलवल में 28-28 मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं करनाल और पंचकूला में 5-5 मामले सामने आए हैं. पानीपत में 4 तो सिरसा और सोनीपत जिलों में 3-3 कोरोना के मरीज हैं. इसी प्रकार कैथल, भिवानी और हिसार में भी दो-दो मरीज मिल चुके हैं, जबकि चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद और रोहतक में केवल एक-एक मरीज मिले हैं

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 239 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई है.मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 6,565 लोग संक्रमित हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक कुल 239 व्यक्तियों की मौत हो गई है. एक मरीज के पलायन सहित उपचार के बाद 642 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Next Article

Exit mobile version