Gurugram Traffic Jam : गुरुग्राम में महाजाम से लोग परेशान, रेंगती दिखी गाड़ियां, वीडियो आया सामने
Gurugram Traffic Jam : गुरुग्राम में तेज बारिश और जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई. कई इलाकों में भारी जाम लग गया. खासकर इफको चौक और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आईं. कुछ वीडियो सामने आए हैं तो स्थिति को समझने के लिए काफी हैं. देखें वीडियो.
Gurugram Traffic Jam : दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसकी वजह से गुरुग्राम की कई प्रमुख सड़कों पर भारी जाम लग गया. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक के पास हालात सबसे खराब नजर आए. यहां सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई घंटों की देरी का सामना करना पड़ा. पीक आवर्स में हो रही लगातार बारिश के कारण यातायात लगभग ठप हो गया जिससे गाड़ियों के पहिए थम गए. गाड़ियां या तो रुकी रहीं या बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती दिखीं. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो.
What a nightmare! #Gurugram choked for hours, roads #flooded, #commuters stranded. But hats off to @TrafficGGM 👮♂️—senior officers and #policemen stood in waterlogged stretches to clear chaos. Expressway, service lanes, Rajeev Chowk, Subhash Chowk, IFFCO & Signature Tower now… pic.twitter.com/haraCcZ4Zs
— Dr. Leena Dhankhar (@leenadhankhar) September 1, 2025
इफको चौक पर हालात और खराब दिखें
दिल्ली–एनसीआर के लोगों को बारिश से गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. कई इलाकों की सड़कों पर चार फीट तक पानी भर गया. सोमवार को इफको चौक पर गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने से हालात और खराब होते नजर आए. जहां आधे घंटे का सफर होता था, वहां लोगों को 3 से 4 घंटे लग गए और वे परेशान दिखे. दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले रास्तों पर भी भीषण जाम नजर आया. घंटों तक गाड़ियां रुकी रहीं और लोग ट्रैफिक में फंसे रहे.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain In Delhi NCR: दिल्ली में भारी बारिश के बाद लगा महाजाम, 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट, गाइडलाइन जारी
2 hours of rain = 20 KMs of Gurgaon Jam!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 1, 2025
As CM Nayab Saini only flies in “State Helicopter” and doesn’t travel on “road”, this is a “helicopter shot” of Highway in Gurgaon just now.
So much for the rain preparedness and crores and crores of public money spent on drainage,… pic.twitter.com/HCNPYZkG2c
कांग्रेस का बीजेपी पर अटैक
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गुरुग्राम महाजाम का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “2 घंटे की बारिश में गुरुग्राम में 20 किलोमीटर लंबा जाम”. सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी राज्य की सड़कों पर नहीं, बल्कि हेलिकॉप्टर से सफर करते हैं. इसे उन्होंने बीजेपी के ‘ट्रिपल इंजन मॉडल’ की नाकामी बताया.
