Heeraben Hospitalised: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Heeraben Hospitalised: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि हीराबेन की हालत स्थिर है. जानकारी के अनुसार ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में उन्हें भर्ती कराया गया है.

By ArbindKumar Mishra | December 28, 2022 2:54 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब हो गयी है. जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. मालूम हो पीएम मोदी की मां की उम्र 100 साल से भी अधिक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का हालचाल जानने गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल अस्पताल पहुंचे. इसके कुछ देर के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अस्पताल पहुंचे.

पीएम की मां हीराबेन को मंगलवार देर रात अस्पताल में कराया गया था भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को मंगलवार देर रात में ही अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि हीराबेन की हालत स्थिर है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा संभाल चुकीं शालिनी, आज करती हैं ये काम, ऐसी है संघर्ष की कहानी
अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में उन्हें भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

हाल की में अपनी मां से मिले थे पीएम मोदी

मालूम हो गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मिले थे. गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर स्थित अपने घर गये थे, जहां उनकी मां हीराबेन रहती हैं. वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने मां के चरण स्पर्श किये थे और गुजरात चुनाव में जीत का आर्शीवाद लिया था. उस दौरान पीएम मोदी करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ बिताया था.

Next Article

Exit mobile version