दिल्‍ली में कोरोना टेस्‍ट को लेकर जंग, केजरीवाल सरकार ने RML अस्पताल पर लगाया गलत रिपोर्ट देने का आरोप

Delhi Health Minister Satyendar Jain : दिल्‍ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 23645 हो चुकी है, वहीं 606 लोगों की मौत भी हो गयी है. दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब कोरोना टेस्‍ट और रिपोर्ट को लेकर जंग शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2020 3:54 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 23645 हो चुकी है, वहीं 606 लोगों की मौत भी हो गयी है. दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब कोरोना टेस्‍ट और रिपोर्ट को लेकर जंग शुरू हो गयी है. कुछ दिनों पहले दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर कोरोना रिपोर्ट छुपाने का आरोप लगाया था, तो अब दिल्‍ली सरकार की ओर दिल्‍ली के बड़े अस्‍पताल राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल पर समय से कोरोना रिपोर्ट न देना और गलत टेस्‍ट का आरोप लगाया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा किराम मनोहर लोहिया अस्पताल COVID19 की रिपोर्ट समय से नहीं देता. उन्‍होंने कहा, अस्‍पताल की ओर से कोरोना के रिपोर्ट 4-7 दिन में दिये जा रहे हैं. आज 70% लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के 24 घंटों के अंदर हो रही है क्योंकि 5-7 दिन तक रिपोर्ट नहीं आयी. रिपोर्ट 24 घंटों में आनी ही चाहिए.

Also Read: GOOD NEWS : कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज के एंटीबॉडी से बनी दवा ! जल्‍द होगी बाजार में उपलब्‍ध, किया जा रहा दावा

उन्‍होंने आरोप लगाया, अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने सैंपल लिए थे एक दिन 94% पॉजिटिव आए, हमने कुछ सैंपल दोबारा टेस्ट कराए तो 45% नेगेटिव निकले. मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी कहा है कि उनकी जो लैब ठीक से काम नहीं कर रही है या तो उसे बंद कराया जाए या ठीक से काम कराया जाए.


दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने तथा अस्पताल की जरूरत वाले कोविड-19 के मरीजों के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराने पर है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से पीड़ित ऐसे लोग घर पर ही रहें जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और अपने आप को पृथक वास में रखें.

जैन ने कहा कि 61 निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के लिए एक आदेश जारी किया गया है. सिसोदिया ने कहा, हमारे पास कोविड-19 समर्पित सुविधाएं हैं. तीन और निजी अस्पताल कल जुड़े हैं.

कुछ अस्पतालों को (20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने में) दिक्कतें आ रही है. जिन्हें दिक्कत आ रही है उन्हें पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल दिया जाएगा. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के रिकार्ड 1513 मामले सामने आने पर संक्रमित लोगों की संख्या 23,000 से ज्यादा हो गयी और मृतकों की संख्या बढ़कर 606 हो गयी.

Posted By : arbind kumar mishra