Deepak Boxer Arrested: दिल्‍ली का मोस्‍ट वॉन्‍टेड गैंगस्‍टर दीपक बॉक्‍सर मैक्सिको में अरेस्‍ट

Deepak Boxer Arrested: दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से एक दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी है, खबरों की मानें तो उसे इस सप्ताह के अंत में भारत लाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने संघीय जांच ब्यूरो की मदद से बॉक्सर को मैक्सिको में पकड़ा.

By Shaurya Punj | April 4, 2023 3:05 PM

Deepak Boxer Arrested: दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से एक दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में गिरफ्तार कर लिया गया है. और उसे इस सप्ताह के अंत में भारत लाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की मदद से बॉक्सर को मैक्सिको में पकड़ा.

भारत लाने की तैयारी

यह पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने भारत के बाहर किसी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. दीपक बॉक्सर को एक-दो दिन में भारत लाया जा सकता है. गैंगस्टर सिविल लाइंस इलाके में हुई बिल्डर की हत्या के बाद फरार था. पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता के मर्डर के मामले में दीपक बॉक्सर की तलाश थी.

हत्या करने के बाद से दीपक बॉक्सर फरार चल रहा था

अगस्त 2022 में एक रियाल्टार की हत्या करने के बाद से दीपक बॉक्सर फरार चल रहा था. बिल्डर अमित गुप्ता को दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक व्यस्त सड़क पर कई बार गोली मारी गई थी. एक फेसबुक पोस्ट में, बॉक्सर ने दावा किया कि गुप्ता की हत्या उसके द्वारा की गई थी और हत्या का मकसद जबरन वसूली नहीं, बल्कि बदला लेना था.

उन्होंने यह भी दावा किया कि रियाल्टार एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह, टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि अमित गुप्ता उस गिरोह का फाइनेंसर था. दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह का प्रमुख था, यह पद उसने 2021 में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद संभाला था. जितेंद्र गोगी को टिल्लू गिरोह के गुंडों ने गोली मार दी थी, जो वकीलों के वेश में अदालत परिसर में दाखिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version