MCD Election 2022: थम गया प्रचार का शोर, अब 4 दिसंबर को मतदाता करेंगे 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर 250 वार्डों में 4 दिसंबर को वोटिंग को वोटिंग होगी. वहीं नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. आज यानी शुक्रवार को राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार की मियाद खत्म हो गयी है. इससे पहले राजनीतिक दलों ने जमकर चुनाव प्रचार किया.

By Pritish Sahay | December 2, 2022 6:34 PM

MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार की मियाद आज खत्म हो गयी है. अब 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. एमसीडी चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. बता दें, एमसीडी चुनाव के लिए 250 वार्डों में वोटिंग होगी. वहीं, 7 दिसंबर को मतदान की गिनती की जाएगी. चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

चुनाव में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के 30 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है. दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था के स्पेशल सीपी प्रीत हुड्डा ने कहा कि मतदान के दिन 30 हजार पुलिस बल को तैनात किया गया है.

आम आदमी पार्टी ने झोंकी ताकत: दिल्ली एमसीडी चुनाव में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी जमकर प्रचार किया है. शुक्रवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टाउन हॉल विद केजरीवाल कार्यक्रम का आयोजन किया. सीएम केजरीवाल ने कार्यक्रम में व्यापारियों से बात करते हुए कई वादें किये. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मार्केट को लंदन-पेरिस की तरह मॉर्डन कर देंगे.

सीएम केजरीवाल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप: इधर, बीजेपी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. बीजेपी ने मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है. दिल्ली बीजेपी चुनाव अभियान समिति के संयोजक आशीष सूद ने आरोप लगाया कि सीएम अरविंद केजरीवाल कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया.

आशीष सूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि विदेशी एनजीओ से मिले चेक बांटने के लिए सीएम केजरीवाल ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजित किया. सूद ने कही कि आचार संहिता का उल्लंघन करके कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. वहीं, उन्होंने कार्यक्रम नहीं रोकने के लिए संबंधित जिलाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Gujarat Election: कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- अंग्रेजों जैसा काम करती है सबसे पुरानी पार्टी

Next Article

Exit mobile version