Delhi Mayor: जानिए कितनी अमीर है दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय, ‘मिस कमला रानी पुरस्कार’ से भी है सम्मानित

एमसीडी चुनाव के जरिए अपनी चुनावी पारी शुरू करने वाली ओबेरॉय ने पूर्वी पटेल नगर वार्ड से जीत हासिल कर नयी पहचान कायम की है. साथ ही मेयर चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराने के बाद दिल्ली को एक दशक से भी कम समय में महिला महापौर मिल गई.

By Aditya kumar | February 22, 2023 8:16 PM

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली महापौर बनने वाली डीयू की प्रोफेसर शैली ओबेरॉय अपनी अकादमिक पहचान के लिए अधिक जानी जाती हैं. हालांकि पिछले साल दिसंबर में एमसीडी चुनाव के जरिए अपनी चुनावी पारी शुरू करने वाली ओबेरॉय ने दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता के गढ़ कहे जाने वाले पूर्वी पटेल नगर वार्ड से जीत हासिल कर नयी पहचान कायम की है. साथ ही मेयर चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराने के बाद दिल्ली को एक दशक से भी कम समय में महिला महापौर मिल गई.

शैली ओबेरॉय की कुल संपत्ति 23,94,627 लाख

ऐसे में अगर बात करें शैली ओबेरॉय के बैंक बैलेंस की तो उनकी कुल संपत्ति 23,94,627 लाख है. बता दें कि 12 हजार 500 कैश के अलावा कई बैंक खाता, पॉलिसी और गाड़ियों से कुल संपत्ति करीब 24 लाख है. बता दें कि इससे पहले रजनी अब्बी 2011 में एमसीडी के तीन भागों में विभाजित होने से पहले शीर्ष पद पर निर्वाचित होने वाली अंतिम महिला थीं. बुधवार को सिविक सेंटर में महापौर पद के लिए मतदान हुआ था. ओबेरॉय ने अपनी जीत के बाद हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

Also Read: Delhi University के Shri Ram College of Commerce में हुआ प्लेसमेंट, छात्र को मिली 32 लाख रुपये तक की पैकेज

इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SOMS) से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि

ओबेरॉय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस) से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने भारतीय वाणिज्य संघ (आईसीए) सम्मेलन में स्वर्ण पदक (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) हासिल करने के अलावा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए हैं. वह आईसीए की आजीवन सदस्य भी हैं. साथ ही उन्हें “मिस कमला रानी पुरस्कार” से भी सम्मानित किया जा चुका है.

सोर्स: भाषा इनपुट

Next Article

Exit mobile version