सीमापुरी साजिश मामला : एनसीआर समेत 4 राज्यों की 15 जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी, 6 लोगों से पूछताछ

बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस बात का दावा किया था कि गाजीपुर और पुरानी सीमापुरी में विस्फोटक रखने वाला व्यक्ति एक ही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 12:18 PM

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में मिले विस्फोटक की जांच जारी है. इसके तहत दिल्ली पुलिस की ओर से रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के करीब 15 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में करीब 15 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. हालांकि, इस मामले में पुलिस की टीम ने मकान मालिक समेत करीब छह लोगों से पूछताछ भी की है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरानी सीमापुरी इलाके से बरामद विस्फोटक मामले के संदिग्धों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीम दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में करीब 15 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. छापेमारी में दिल्ली पुलिस की टीम के साथ ही संबंधित प्रदेशों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में एटीएस की टीम भी अपने स्तर पर संदिग्धों की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही, पंजाब और मध्य प्रदेश की पुलिस की मदद से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

इस मामले में पुलिस की टीम ने मकान मालिक हाशिम अहमद, प्रॉपर्टी डीलर शमीम अहमद और दो संदिग्धों समेत अब तक कुल करीब छह लोगों से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ के दायरे में आने वालों में मकान में दूसरी मंजिल पर रहने वाले दो किरायेदार और अन्य दो लोग शामिल हैं, जिनके नामों का खुलासा पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए नहीं किया है. आशंका जताई जा रही है कि इनमें से कुछ के संबंध मकान में आईईडी रखने वालों से हो सकते हैं.

विस्फोटक रखने वाला एक ही व्यक्ति

बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस बात का दावा किया था कि गाजीपुर और पुरानी सीमापुरी में विस्फोटक रखने वाला व्यक्ति एक ही है. गाजीपुर और पुरानी सीमापुरी में मिली आईईडी की जांच कर रही पुलिस ने पाया है कि दोनों आईईडी का डिजाइन और उनमें इस्तेमाल सामान समान हैं और उनका मानना है कि दोनों जगहों के नजदीक खड़ी मोटरसाइकिल चोरी की थी.

Also Read: लांजी आईईडी ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों पर NIA ने दाखिल किया आरोप पत्र, MP से आया था तबाही का सामान
बड़े धमाकों की साजिश

जांचकर्ताओं का मानना है कि एक महीने के भीतर दो स्थानों पर आईईडी रखने वाला व्यक्ति एक ही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो संदिग्धों का स्केच तैयार किया गया है और उन्हें यथाशीघ्र पकड़ने की कोशिश कर जा रही है. दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को ही कहा था कि पुरानी सीमापुरी स्थित एक घर से पिछले गुरुवार को मिली आईईडी और 17 जनवरी को गाजीपुर की फूल मंडी में रखे विस्फोटक को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर धमाके की मंशा से तैयार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version