Delhi News: सीमापुरी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचला

दिल्ली पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. इनमें सीमापुुरी के रहने वाले 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल का नाम शामिल है.

By Piyush Pandey | September 21, 2022 8:31 AM

दिल्ली स्थित सीमापुरी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रुप से घायल हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया इस घटना में शामिल वाहन का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए कई टीम का भी गठन किया गया है. वहीं, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

डिवाइडर पर सो रहे लोगों‍ को कुचला– अधिकारी के मुताबिक, दो पीड़ितों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार घायलों को जीटीबी अस्तपाल ले जाया गया, जिनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने बताया कि मंगलवार देर रात एक बज कर करीब 50 मिनट पर ‍एक ट्रक डीटीसी डिपो के यातायात सिग्नल को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था, तभी उसने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया.

Also Read: Road Accident: रफ्तार का शिकार हो रहा भारत, हर साल सड़क दुर्घटना में इतने लाख लोगों की होती है मौत

पुलिस ने मृतक की पहचान की– पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सीमापुरी के रहने वाले करीम (52), छोटे खान (25), शाह आलम (38) और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी राहुल (45) के रूप में की गई है. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल मनीष (16) उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का, जबकि प्रदीप (30) ताहिरपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: Noida News: नोएडा सेक्टर 21 में वॉउंड्री वॉल गिरने से बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत, नौ घायल

Next Article

Exit mobile version