Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव को लेकर सक्रिय हुए राजनीतिक दल, आप आज जारी करेगी ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’

Delhi MCD Election 2022: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि एमसीडी चुनाव में आप लोगों के बीच अपने काम को लेकर जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि गुरुवार यानी आज अरविंद केजरीवाल 'केजरीवाल की 10 गारंटी' जारी करेंगे.

By Piyush Pandey | November 10, 2022 8:56 AM

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की सक्रियता तेज हो गई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नेताओं के साथ बैठक की. वहीं. भाजपा ने चुनाव को लेकर 20 सदस्यीय समिति का गठन किया है. बता दें कि आप गुरुवार को विधानसभा की तर्ज पर घोषणा पत्र जारी करेगी. इनमें केजरीवाल के 10 गारटी शामिल होगी.

केजरीवाल की 10 गारंटी आज होगी जारी

बताते चले कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में एमसीडी चुनाव से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की गई. बैठक की जानकारी देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि एमसीडी चुनाव में आप लोगों के बीच अपने काम को लेकर जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि गुरुवार यानी आज अरविंद केजरीवाल ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ जारी करेंगे.

भाजपा ने किया 20 सदस्यीय समिति का गठन

भाजपा ने आगामी एमसीडी चुनाव के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति की अध्यक्षता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समिति में शामिल किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मंजूरी के बाद इस समिति का गठन किया गया है.

Also Read: Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव की सरगर्मी तेज, गरीबों के लिए आवास बीजेपी का अहम चुनावी मुद्दा

भाजपा की बैठक आज

भाजपा की गुरुवार को पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा को लेकर बैठक होने वाली है. इस बैठक में दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत जय पांडा और सह प्रभारी अलका गुर्जर समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश भाजपा प्रमुख विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को भी समिति में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version