Defamation Case: मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Defamation Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. दिल्ली हाईकोर्ट से उन्हें सोमवार को कोई राहत नहीं मिली.

By ArbindKumar Mishra | September 2, 2024 4:38 PM

Defamation Case: दिल्ली हाईकोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तगड़ा झटका लगा. कोर्ट ने मानहानि मामले की कार्यवाही को रद्द करने से साफ इनकार कर दिया.

अरविंद केजरीवाल ने मानहानि मामले को दी थी चुनौती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मानहानि मामले को चुनौती दी थी. दिल्ली बीजेपी के नेता राजीव बब्बर ने अरविंद केजरीवाल पर 2019 में पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया था और मानहानि का केस दर्ज किया था, जिसे अरविंद केजरीवाल ने चुनौती दी थी.

बीजेपी नेता ने क्या लगाया था आरोप, केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर क्या दिया था बयान

बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने अरविंद केजरीवाल और अन्य AAP नेताओं पर भाजपा को बदनाम करने का आरोप लगाया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पार्टी दिल्ली की मतदाता सूची से 30 लाख नाम हटाने के लिए जिम्मेदार है, जिससे मुख्य रूप से ‘बनिया’, मुस्लिम और अन्य समुदाय प्रभावित हुए हैं.

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, देखें वीडियो