ऐक्ट्रेस दीपिका की मां कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में नहीं मिल रही जगह, सीएम केजरीवाल से मदद की गुहार

दीपिका सिंह ने बताया कि उनकी मां का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. लेकिन अस्पताल से उन्हें रिपोर्ट की कॉपी नहीं मिल रही है. ऐसे में बिना रिपोर्ट के वो अपनी मां को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 12:00 AM

छोटे पर्दे की जानी पहचानी कलाकार दीपिका सिंह की मां कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. दीपिका की मां दिल्ली में हैं और वो खुद मुंबई में फंसी हुई हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी मां की हालत के बारे में उन्हें अस्पताल से कोई सटीक जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में उन्होंने दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी वीडियो में दीपिका सिंह ने बताया कि उनकी मां का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. लेकिन अस्पताल से उन्हें रिपोर्ट की कॉपी नहीं मिल रही है. ऐसे में बिना रिपोर्ट के वो अपनी मां को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रही हैं. इसके साथ ही दीपिका को परिवार के अन्य लोगों का भी चिंता सता रही है. बता दें, दीपिका ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं. और उनके परिवार में करीब 45 लोग साथ रहते है.

वीडियो में दीपिका सिंह ने ये भी बताया कि उनकी दादी को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है. और उनके पिता में भी ऐसे ही लक्षण दिख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने दिल्ली सरकार से जल्द से जल्द उनकी मां को किसी अस्पताल में भर्ती कराने की गुहार लगाई है. उन्होंने ये भी कहा है कि वो मुंबई में फंसी हैं और उनकी मां को इलाज के लिए किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. फिलहाल दीपिका की मां की देखभाल उनकी बहन कर रही हैं.

बता दें, दीपिका छेटे पर्दे की काफी मशहूर कलाकार हैं वो दीया और बाती हम, महाशिवरात्रि समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. दीपिका सिंह गोयल फिलहाल अपने पति रोहित राज गोयल के साथ मुंबई रह रही है.

Posted by : pritish Sahay