कोरोना के कारण माता-पिता खो चुके बच्चों का सारा खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार: अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal big decision for corona affected families: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के कारण अपने माता पिता दोनों को खो चुके परिवारों के लिए एक बड़ा एलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण अपने माता - पिता दोनों को खो चुके बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 2:57 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के कारण अपने माता पिता दोनों को खो चुके परिवारों के लिए एक बड़ा एलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण अपने माता – पिता दोनों को खो चुके बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में, बाल कल्याण निकाय और हेल्पलाइन ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां बच्चों को अनाथ छोड़ दिया गया है, इसके अलावा कई अन्य मामलों में परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत हो चुकी है.

एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने हाल ही में बहुत बुरे दिन देखे हैं. कई ऐसे परिवार हैं जहां कोरोना के कारण एक से अधिक सदस्यों की मौत हो चुकी है. कई बच्चों ने माता-पिता दोनों को खो दिया. केजरीवाल ने कहा कि मैं उनका दर्द समझता हूं और मैं उनके साथ खड़ा हूं. माता-पिता को खोने वाले हर बच्चे को शिक्षित किया जाएगा. उनकी शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च सरकार वहन करेगी.

Also Read: दिल्ली में 45 + के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, अब सीधे जाकर ले सकते हैं टीका

उन्होंने ऐसे परिवारों को पड़ोसियों से अपील करते हुए कहा कि वो उन परिवारों की देखभाल करें. जिन परिवारों ने अपने परिवार के कमाऊं सदस्य को खोया है, जिन बच्चों ने माता पिता को खोया है,उन परिवारों और बच्चों की मदद हम करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में लगभग 8,500 मामले दर्ज किए गए हैं. 10 अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब मामलों की संख्या 10,000 से नीचे आई है. दिल्ली में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा एक दिन में 28,000 नये मामले सामने आये थे. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 12% पर आ गया, जो एक महीने में सबसे कम है.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लगभग 3,000 अस्पताल के बिस्तर खाली हुए हैं. लेकिन आईसीयू बेड अभी भी भरे पड़े हैं. इसका मतलब है कि गंभीर रोगियों की संख्या अभी भी अधिक है. जल्द ही 1,200 नए आईसीयू बेड तैयार हो जायेंगे और एक या दो दिन में चालू हो जाएंगे.

Also Read: केजरीवाल सरकार मजबूत कर रही इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरी लहर में 30 हजार कोरोना संक्रमितों का आसानी से हो सकेगा इलाज

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना पीड़ित परिवारों को राहत देते हुए कहा कि कहा कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन देने का काम किया जाएगा. साथ ही परिवार के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी और परिवारों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version