छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, कंधे पर शव लादकर लौट रहे जवान

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें कई बड़े कैडर शामिल हैं.

By Abhinandan Pandey | March 29, 2025 12:01 PM

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है, जिससे मुठभेड़ और तेज होने की संभावना बनी हुई है. सुरक्षा बलों की ओर से यह कार्रवाई केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली इलाके में की गई है.

DIG कमलोचन कश्यप की पुष्टि

DIG कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर शामिल हैं. ऑपरेशन अभी जारी है, और इसके समाप्त होने के बाद इलाके में विस्तृत सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि नक्सलियों को और कितना नुकसान हुआ है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने इंसास, SLR सहित कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं. इस ऑपरेशन के तहत अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलता

इससे पहले, 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था. बस्तर रेंज में 2025 के दौरान अब तक कुल 100 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है.

सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियानों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद है.

Also Read: पटना डबल मर्डर की पूरी कहानी! ब्यूटी के घर में चल रही थी उसकी शादी की तैयारी, नाराज आशिक ने खुद को भी गोली से उड़ाया