Chhattisgarh News: रायपुर स्थित स्टील प्लांट में भीषण हादसा, स्लैब गिरा, पांच लोगों की मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर एक स्टील प्लांट में अचानक से स्लैब गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे में छल मजदूर घायल भी हुए हैं. इस हादसे पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है. हादसा उस समय हुआ जब संयंत्र के कर्मचारी और श्रमिक प्लांट पर काम कर रहे थे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित गोदावरी इस्पात संयंत्र में भीषण हादसा हो गया है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘शहर के बाहरी इलाके सिलतरा क्षेत्र में स्थित गोदावरी इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं.’ पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब संयंत्र के कर्मचारी और श्रमिक प्लांट पर काम कर रहे थे, काम के दौरान ही छत जैसा भारी ढांचा वहां काम कर रहे लोगों पर गिर पड़ा जिसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
मलबे में दबे हो सकते हैं और कई लोग
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची. इसके बाद घायलों और शवों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना को लेकर एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया “हमें सूचना मिली थी कि गोदावरी इस्पात के पास एक छत गिरने से कुछ लोग फंस गए हैं. पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया. अब तक छह शव बरामद किए गए हैं और छह घायलों को बचाया गया है. तलाशी और बचाव अभियान जारी है.”
सीएम साय ने हादसे पर जताया दुख
वहीं, इस हादसे पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस बात का दुख है कि मजदूरों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि वो घटना की जानकारी ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने नेताओं ने घटना को लेकर जांच की मांग की है.
