New Year 2023: नए साल पर जू और नेचर सफारी घूमने जाने से पहले पढ़ ले यह खबर, जानें क्यों लगी है रोक

New Year 2023 जू सफारी और नेचर सफारी को क्यों बंद किया गया है. इस संबंध में डीएफओ ने कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं दी है.लेकिन, यह कयास लगाया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते केस के कारण संभवतः यह फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2022 2:36 PM

नए साल (New Year 2023) पर आप अगर नालंदा के टूरिस्ट स्पॉट पर घुमने फिरने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो वहां का प्लान करने से पहले आप यह खबर पढ़ लें. दरअसल, नए साल पर कई जगहों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किया गया है. राजगीर में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग घुमने आते हैं.पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए गए इस निर्देश के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में नए साल पर रौनक नहीं दिखेगी.नए साल के मौके पर जू सफारी और नेचर सफारी को बंद कर दिया गया है. जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पटेल के द्वारा एक लेटर जारी करते हुए इसके बंद होने की बात कही गई है.

जू सफारी और नेचर सफारी को क्यों बंद किया गया है. इस संबंध में डीएफओ ने कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं दी है.लेकिन, यह कयास लगाया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते केस के कारण संभवतः यह फैसला लिया गया है. बताते चलें कि राजगीर,नालंदा में नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए भारी संख्या में सैलानी आते हैं.लेकिन एक जनवरी से पहले ही आदेश जारी कर पर्यटकों के लिए इसे बंद कर दिया गया है.राजगीर का सबसे मनमोहक दृश्य नेचर सफारी ही है.

क्यों है जू सफारी का आकर्षण

सैलानी पर्यटक बख्तरबंद गाड़ी में बंद होकर जानवर का दीदार करते हैं.जू सफारी में फिलहाल बाघ, शेर, हिरण, बंदर, भालू मौजूद हैं. क्योंकि नेचर सफारी के अंदर ग्लास स्काईवॉक,सस्पेंशन ब्रिज जिपलाइन,फ्लाइंग फॉक्स जीप स्काईवॉकिंग, राइफल शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग, आर्चरी, बंबू वुडेन, मड हट, रॉक क्लाइंबिंग, सेंट्रल लॉन, हिल्स, तालाब, बटरफ्लाई जोन, नेचर वॉक, वुडन ब्रिज, चिल्ड्रन पार्क हैं.

Next Article

Exit mobile version