Gopalganj: ‘मेरी किडनी खरीद लो’ ऑनलाइन गेम में 2 लाख हारने के बाद डॉक्टर के पास पहुंचा युवक

Gopalganj: बिहार के सारण जिले का रहने वाला एक युवक ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपये हारने के बाद अपनी किडनी बेचने के लिए गोपालगंज पहुंच गया. हालांकि डॉक्टर की सूझबूझ से वह ऐसा नहीं कर पाया और उसके परिजन उसे अपने साथ लेकर घर गए.

By Prashant Tiwari | September 11, 2025 4:05 PM

Gopalganj: बिहार के गोपालगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपये हारने के बाद एक युवक अपनी किडनी बेचने के लिए डॉक्टर के पास पहुंच गया. दरअसल, सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सिरमाई गांव का रहने वाला सुजीत कुमार जो शादी-विवाह में वीडियोग्राफी का काम करता है, इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखकर “DBG” नामक ऑनलाइन गेम खेलने लगा. इसी गेम की लत ने उसे कर्जदार बना दिया और कर्ज से मुक्त होने के लिए उसने अपनी किडनी बेचने का फैसला किया. 

शुरुआत में जीत, फिर लत में तब्दील

शुरुआत में सुजीत ने गेम में 10 हजार रुपये लगाए और 30 हजार रुपये जीत लिए. यह जीत उसके लिए एक जाल बन गई. अमीर बनने की चाह में वह गेम का आदी होता चला गया. इसी दौरान, उसके मामा ने उसे मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 2 लाख रुपये भेजे, लेकिन सुजीत ने वह पैसे गेम में लगा दिए, उम्मीद थी कि रकम दोगुनी हो जाएगी. लेकिन वह गेम हार गया और कर्ज में डूब गया. 

कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने पहुंचा

कर्ज चुकाने की चिंता में सुजीत अपने गांव से चुपचाप गोपालगंज चला गया और अंबेडकर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक पहुंचा. वहां डॉक्टर से कहा, “मेरी किडनी खरीद लीजिए, मुझे पैसों की सख्त जरूरत है” डॉक्टर ने जब वजह पूछी तो सुजीत ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपये हार चुका है और अब कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचना चाहता है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिजनों को दी गई सूचना

डॉक्टर ने तुरंत स्थानीय लोगों को बुलाया और मामले की गंभीरता को समझते हुए युवक को समझाया. इसके बाद सुजीत के परिवार को सूचना दी गई. कुछ ही देर में उसकी मां और अन्य रिश्तेदार क्लीनिक पहुंचे. उन्होंने उसे समझाया-बुझाया और अपने साथ घर ले गए. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: सत्ता की चाबी भी रामविलास पासवान को नहीं बना सका किंगमेकर, इस जिद्द से लगा बिहार में राष्ट्रपति शासन