वीमेन ऑफ द वीक: बिहार मेरी पहचान, मेरी ताकत है, इसे बड़े पर्दे पर लाना है: श्रुति

वीमेन ऑफ द वीक: राजधानी पटना की उभरती फिल्ममेकर श्रुति अनिंदिता वर्मा प्रतिभा, जुनून और साधना की मिसाल हैं. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और पटना वीमेंस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने वाली श्रुति ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में देश के प्रमुख अखबारों में लेखन कर अपनी असाधारण क्षमता से सभी को चौंका दिया था.

By Prashant Tiwari | November 29, 2025 8:44 PM

वीमेन ऑफ द वीक: राजधानी पटना की उभरती फिल्ममेकर श्रुति अनिंदिता वर्मा प्रतिभा, जुनून और साधना की मिसाल हैं. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और पटना वीमेंस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने वाली श्रुति ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में देश के प्रमुख अखबारों में लेखन कर अपनी असाधारण क्षमता से सभी को चौंका दिया था. 15 वर्ष में ऑल इंडिया पोएट्री प्रतियोगिता जीतकर इंदिरा गांधी से गोल्ड मेडल पाने वाली श्रुति ने 19 की उम्र में जी टीवी के ‘जायके का सफर’ का निर्देशन कर अपने करियर को नयी ऊंचाई दी. पिछले 28 वर्षों में श्रुति 124 से अधिक प्रोजेक्ट्स का निर्देशन कर चुकीं हैं और अब बिहार में अपनी नयी फिल्म की तैयारी में जुटी हैं. पेश है श्रुति अनिंदिता से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

आप लंबे अरसे से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. क्या आपको बिहार से होने को लेकर कभी दिक्कत महसूस नहीं हुई?

मैंने हमेशा गर्व से कहा है कि मैं बिहार से हूं. हमारा राज्य स्वर्णिम इतिहास का धनी रहा है और आज भी कई महत्वपूर्ण पदों पर बिहार के लोग अपनी छाप छोड़ रहे हैं. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि इस मिट्टी में जन्म लिया. जहां तक करियर की बात है, सही समय पर सही जगह मिलने से अवसर मिलते गये और मैंने अपने काम के दम पर पहचान बनायी.

आप बिहार से हैं, तो क्या यहां आकर फिल्म निर्माण करने का ख्याल पहले नहीं आया?

मैं और मेरे पति दोनों बिहार से हैं, इसलिए हमेशा यह कसक रही कि राष्ट्रीय स्तर पर फिल्में बना रहे हैं, लेकिन अपना राज्य इससे वंचित है. जैसे ही बिहार की फिल्म नीति आयी, लगा कि हमारा सपना अब पूरा होगा. मैंने देखा है कि कई लोग निवेश करते समय गलतियों के कारण नुकसान झेलते हैं, और कुछ मुंबई आकर गलत लोगों के चक्कर में पड़ जाते हैं. इसलिए मेरा प्रयास है कि बिहार आने वाले फिल्ममेकर्स को सही मार्गदर्शन और सुरक्षित माहौल मिले. मैं चाहती हूं कि उन्हें एक भरोसेमंद लाइन प्रोड्यूसर मिल सके, ताकि वे अपने सपनों को बिना डर के साकार कर सकें. जल्द ही हमारी फिल्म की शूटिंग बिहार में शुरू होगी, जिससे दुनिया बिहार को नये नजरिये से देख सकेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में शूटिंग कब शुरू होगी और यहां के लोगों के लिए क्या खास योजनाएं हैं आपके पास?

अगले साल मार्च से शूटिंग शुरू होगी. सबसे खास बात यह है कि फिल्म के प्रड्यूसर, डायरेक्टर और लीड कलाकार- तीनों बिहार से ही हैं. हमारी कोशिश है कि संगीत भी बिहार के कलाकार करें; यदि यह संभव न हुआ तो कम से कम स्थानीय गायक को गाने का मौका अवश्य देंगे. हम यहां के लोगों से अधिक से अधिक जुड़ना चाहते हैं और फिल्म निर्माण के दौरान इंटर्नशिप का अवसर भी उपलब्ध करायेंगे, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिल सके.

इसे भी पढ़ें: Five Star Hotel in Bihar: बिहार में बनेगा बजट फ्रेंडली फाइव स्टार होटल, पर्यटन मंत्री का ऐलान