Jehanabad : पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, सच्चाई जान घर वालों के उड़े होश

Jehanabad: जहानाबाद में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने अपने तीन बच्चियों के साथ जहर खा लिया.

By Prashant Tiwari | February 16, 2025 4:05 PM

Jehanabad : जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले में पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने अपनी तीन नाबालिक बेटियों के साथ जहर खा लिया. परिवार और मुहल्ले वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन लोगों ने आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां माँ की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि तीनों बच्ची खतरे से बाहर है.

साहीका परवीन

मां ने शरबत जैसा कुछ पीने के लिए दिया: नाबालिक

बड़ी बच्ची साहीका परवीन जो 13 साल की है उसने बताया कि मां अंजुम आरा ने तीनों बहनों को शरबत की तरह कुछ पीने के लिए दिया. जब उसने पी तो उसे अच्छा नहीं लगा. इसके बाद उसने उसे फेंक दिया. लेकिन उसकी बहन आरजू और अलीना जो 5 साल और 4 साल की है उसने उसे पी लिया. मां भी उसे पी ली. इसके बाद मां और उसकी दोनों बहनें बेहोश होने लगी. उसने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हुए और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए.

पिता जयपुर में करते हैं काम

उसने बताया कि उसके पिता गुड्डू अंसारी जयपुर में काम करते हैं और फिलहाल घर आए हुए हैं.  पिता के साथ मां का झगड़ा हुआ था. वहीं जाफरगंज के पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद कलाम ने बताया कि पारिवारिक कलह में गुड्डू अंसारी की पत्नी ने खुद जहर खा ली और तीनों बेटियों को भी जहर दे दिया. जब शोर हुआ तो हम लोग पहुंचे तो देखा की गुड्डू अंसारी की पत्नी बेहोश है और उनकी बेटियां नींद की तरह झुक रही है.  इसके बाद सभी ने मिलकर उन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें: New Delhi Stampede: दोषियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार, BJP सांसद ने दी जानकारी

घटना की सूचना पुलिस को दी गई

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर संजय शर्मा ने बताया की एक ही परिवार के चार लोग आए हैं. जिनमें सस्पेक्ट प्वाइजनिंग का केस लग रहा है. महिला की हालत नाजुक है. जबकि तीनों बेटियों की स्थिति फिलहाल ठीक है. बच्चियों ने बताया है कि मां ने उन लोगों को कुछ पेय पदार्थ पिलाया था जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी है. हमने इलाज कर दिया है फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. 

इसे भी पढ़ें: 3294 करोड़ की लागत से बनेगा बेतिया-कुशीनगर ग्रीनफील्ड फोरलेन, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल से होगा तैयार