Bihar: ब्रेड पकौड़े में जहर मिला पत्नी ने खिलाया, अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा पति 

Bihar: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ में एक पति ने अपनी पत्नी पर उसे जान से मारने का आरोप लगाया है. पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा बताया कि उसकी पत्नी ने उसे ब्रेड पकौड़े में जहर मिलाकर खिला दिया. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई.

By Prashant Tiwari | September 12, 2025 3:45 PM

Bihar: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने अपने ही पति को ब्रेड पकौड़े में ज़हर मिलाकर खिला दिया. पति की तबीयत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. 

प्यार या जानलेवा साजिश?

घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की है. 32 वर्षीय पिंटू साह का आरोप है कि उनकी पत्नी सविता देवी ने उन्हें जान से मारने की साजिश रची. पिंटू के अनुसार, उनकी पत्नी बीते कुछ समय से भभुआ में दो बच्चों के साथ रह रही थी, जबकि बाकी दो बच्चे उनके पास गांव में थे. वह अक्सर अपने पूरे परिवार को एक साथ लाने की कोशिश में लगे रहते थे.

पत्नी ने बुलाया, फिर जहर खिलाया

कुछ दिन पहले पिंटू की पत्नी का अचानक फोन आया. उसने प्यार से बुलाया और कहा कि वह बच्चों के साथ गांव लौट चलेगी. इस पर पिंटू खुशी-खुशी भभुआ पहुंच गए. वहां पहुंचते ही पत्नी ने उन्हें  ब्रेड पकौड़े खाने को दिए. पिंटू ने बिना किसी संदेह के पकौड़े खा लिए, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.  

पड़ोसी की सतर्कता से बची जान

पिंटू को उल्टियां होने लगीं, सिर चकराने लगा और शरीर में कमजोरी आ गई. उसकी हालत देखकर पड़ोस की एक महिला को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पिंटू को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की तत्परता से उनकी जान तो बच गई, लेकिन अभी भी वो अस्पताल में भर्ती हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पति ने पत्नी पर लगाया हत्या करने का आरोप

पिंटू ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके और उनकी पत्नी के रिश्ते खराब चल रहे थे. दोनों के बीच फोन पर अक्सर झगड़े होते थे और पत्नी बच्चों को लेकर अलग रह रही थी. उन्हें शक है कि पत्नी ने सुनियोजित तरीके से उन्हें मारने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार: भागलपुर से बंगाल जा रही थी बस, पुलिस ने बरामद किया इतना रुपये कि गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन