पांच बार लगातार विधायक, शत्रुघन सिन्हा के बेटे को पटखनी देने वाले कौन हैं भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष 

BJP National Working President Nitin Nabin: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. आइए बताते हैं आखिर कौन हैं नितिन नबीन ? 

By Nishant Kumar | December 14, 2025 6:21 PM

Nitin Nabin Biography: भाजपा ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने साझा की है. यह नियुक्ति ऐसे वक्त पर हुई है, जब भाजपा देशभर में अपने संगठनात्मक चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है. मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो चुका है और नए अध्यक्ष के चुनाव तक उन्हें विस्तार दिया गया है.

पिता के देहांत के बाद राजनीति में एंट्री 

बिहार की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले नितिन नबीन भाजपा के भरोसेमंद और अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं. पटना में जन्मे नितिन नबीन दिवंगत नेता नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रहे थे. पिता के निधन के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और मेहनत के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई. पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से वे लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं.

शत्रुघन सिन्हा के बेटे को दी थी शिकस्त

चुनावी प्रदर्शन की बात करें तो नितिन नबीन ने 2006 के उपचुनाव के बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. साल 2020 में उन्होंने शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बड़े अंतर से हराया था. हालिया चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 51 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया. उनकी यह जीत पार्टी के भीतर उनकी मजबूत स्थिति को दिखाती है. फिलहाल वे बिहार सरकार में पथ निर्माण और शहरी विकास मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

Also read: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनें नितिन नबीन, बिहार में किसके हाथ में होगी बीजेपी की कमान? 

छत्तीसगढ़ के प्रभारी रह चुके हैं नितिन नबीन 

संगठन और गठबंधन प्रबंधन में भी नितिन नबीन की भूमिका अहम मानी जाती है. जद(यू) के साथ भाजपा के गठबंधन को संभालने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी के तौर पर भी काम कर चुके हैं. राष्ट्रीय जिम्मेदारी मिलने के साथ ही पार्टी के भीतर उनका कद और प्रभाव तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है.