बिहार: दुर्गा पूजा पर गुलाबी ठंड का दिखेगा असर, जानिए अपने शहर के मौसम का मिजाज

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है. इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राज्य में एक बार फिर से मौसम सुहाना हो चुका है. पारा सामान्य से नीचे गिर चुका है. मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगा.

By Sakshi Shiva | October 20, 2023 4:31 AM

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है. इसके बाद मौसम में बदलाव सामने आया है. यहां मौसम सुहाना हो चुका है. मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. फिलहाल, यहां तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगा. 22 से 24 के बीच राज्य में दिन और रात दोनों के ही तापमान में गिरावट आएगी. सुबह में हल्की धुंध भी छायेगी. इसके बाद लोगों को ठंड का एहसास होगा. महा अष्टमी से दशमी के बीच तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. जानें अपने शहर का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्या है. इस वीडियो में देखें कि फिलहाल, आपके शहर का क्या हाल है.

Next Article

Exit mobile version