बिहार में कल से अगले 4 दिन तक होगी धूप, फिर शुक्रवार से पड़ेगी भयंकर ठंड, 20 से 29 जनवरी के बीच बारिश के आसार

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर का यह दौर ठंडी आर्कटिक उत्तर पश्चिमी स्ट्रीम से जुड़ा है. जो उत्तर भारत से होकर गुजरेगा. इसका असर जनवरी महीने तक बिहार में दिखेगा.

By Radheshyam Kushwaha | January 15, 2023 1:43 PM

Bihar Weather: बिहार में सोमवार से गुरुवार तक लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इस दौरान धूप निकलेगा, लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ जाएगी. कुछ दिनों की राहत के बाद शुक्रवार से फिर आफत आने वाली है. मैदानी इलाकों में सोमवार से शीतलहर पड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी दिन शुक्रवार से 29 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बिहार के कई जिलों के बारिश होने के आसार है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर का यह दौर ठंडी आर्कटिक उत्तर पश्चिमी स्ट्रीम से जुड़ा है. जो उत्तर भारत से होकर गुजरेगा. इसका असर अगले पांच दिनों तक बिहार में दिखेगा. मौसम रिपोर्ट के देखते हुए उचित सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.

सफर के दौरान बरतें सावधानी

बिहार में पछुआ हवाओं के कारण हाथ-पैरों के ब्लड जमने से सुन्न हो जा रहे हैं. यह ठंड बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक बन गया है. रात में चलने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. पारा गिरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. इसलिए वाहन चलाने के दौरान पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सड़क मार्ग पर गाड़ी चलाने के दौरान अपने लाइट का इस्तेमाल करें. रेल पटरियों पर कड़ाके की ठंड के कारण दरारें पड़ने की संभावना है. गाड़ी चलाते समय फोग लाइट का प्रयोग करें.

Also Read: पटना-गया-भागलपुर-दरभंगा में इस तारीख तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, ठंड के दूसरे चरण की हुई शुरुआत
0 से 29 जनवरी के बीच बारिश के आसार

16 जनवरी दिन सोमवार से 19 जनवरी दिन गुरुवार तक धूप खिलेगा. इस दौरान 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. लोगों को दिन में धूप निकलने के कारण ठंड से राहत मिलेगी. लेकिन रात होते ही न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ जाएगी. वहीं 20 जनवरी दिन शुक्रवार से 29 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेगा. 20 से 29 जनवरी के बीच बिहार के अगल-अलग इलाकों में बारिश होने के आसार है. बता दें कि हवा का दबाव सामान्य से ऊंचे स्तर पर बना रहता है. इसके कारण हृदयाघात, स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज की समस्या बढ़ जाती है. इस दौरान दमा, खांसी वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version