Sports Academy: बांका के ओढ़नी डैम में बनेगा वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं
Sports Academy: श्रेयसी सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के साथ मुलाकात के बाद दोनों राज्यों के बीच बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के आपसी तालमेल और सहयोग पर सहमति बनी थी.
मुख्य बातें
Sports Academy: पटना. बांका जिले के ओढ़नी डैम में बिहार की पहली वाटर स्पोर्ट्स अकादमी बनेगा. बिहार में वाटर स्पोर्ट्स के विकास की संभावनाओं पर गुरुवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने इसकी घोषणा की. श्रेयसी सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के साथ मुलाकात के बाद दोनों राज्यों के बीच बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के आपसी तालमेल और सहयोग पर सहमति बनी थी. अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाओं मौजूद रहेंगी. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, उपकरण से लेकर उनके रहने तक की व्यवस्था की जायेगी.
बांका आकर टीम ने किया स्थल चयन
इसी सिलसिले में भोपाल स्थित इंडियन केनोइंग एंड क्याकिंग एसोसिएशन द्वारा बिहार में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना के लिए कनाडा के ओलिंपियन और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ मिस्टर जैक की अगुवाई में मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप नायडू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नमिता की एक टीम बांका भेजी गयी थी. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक विशेषज्ञों की टीम ने सासाराम के दुर्गावती डैम, जमुई के गढी डैम, बांका के ओढ़नी डैम और नवादा के हरदिया डैम का सघन निरीक्षण किया. इसके बाद स्थल का चयन किया है. यह स्थल इस परियोजना के लिए बेहतर बताया गया है.
फरवरी में बिहार आयेंगे मिस्टर जैक
कनाडा से आये विशेषज्ञ मिस्टर जैक ने कहा कि बांका का ओढ़नी डैम वाटर स्पोर्ट्स के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ जगहों में से एक है. यह डैम ना सिर्फ वाटर स्पोर्ट्स अकादमी खोलने और प्रशिक्षण के लिए बेहतर है, बल्कि यहां पर केनोइंग, क्याकिंग और रोइंग की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगी. फरवरी माह में मिस्टर जैक बिहार आयेंगे और यहां के प्रतिभावान खिलाडियों के चयन, उनके प्रशिक्षण और वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए जरूरी उपकरणों और जेटिस जैसी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में सहयोग करेंगे.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
