समस्तीपुर में वार्ड सदस्य की पीट-पीट कर हत्या, भाई से चल रहा था जमीन विवाद

शहर के भिरहा वार्ड नं 12 के वार्ड सदस्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. मृतक उपेन्द्र राम (60) और उनके भाई के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होती रहती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 3:10 PM

समस्तीपुर. शहर के भिरहा वार्ड नं 12 के वार्ड सदस्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. मृतक उपेन्द्र राम (60) और उनके भाई के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होती रहती थी. बुधवार की रात यह विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई दूसरे भाई की जान के दुश्मन बन गये. छोटे भाई ने बुजुर्ग भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. रोसड़ा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपित पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

उपेंद्र राम की बेरहमी से पिटाई की

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया. इस क्रम में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. भाई और भतीजे ने मिलकर उपेंद्र राम की बेरहमी से पिटाई की. इस बीच किसी ने इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी. इस मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर दूसरे पक्ष के घर में बंद घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में उपेन्द्र राम ने दम तोड़ दिया.

कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया 

इस संबंध में इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के रिश्तेदार एरौत निवासी छोटू राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग शामिल हैं. परिजनों के आवेदन के बाद कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version