Bihar News: खेल-खेल में बुझ गया मासूमों की जिंदगी, गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत
Bihar News: वैशाली के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के सराय अफजल गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. खेलते-खेलते भाई-बहन जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूब गए. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में मातम पसरा है.
Bihar News: वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के सराय अफजल गांव में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया. घर के समीप गाछी में खेलने गए दो मासूम भाई-बहन की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान संजय साह की 12 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी और 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
खेलते-खेलते गड्ढे में डूबे
जानकारी के अनुसार, घर के पीछे स्थित गाछी की घेराबंदी जेसीबी से गड्ढा खोदकर की गई थी. शुक्रवार को दोनों भाई-बहन वहीं खेलने गए थे. खेलते-खेलते वे गड्ढे में हाथ धोने पहुंचे, तभी अचानक सुधांशु का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. भाई को डूबता देख बड़ी बहन सलोनी भी बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी पानी में समा गई. खेत में काम कर रहे लोग शोर सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित
ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला और चेहराकलां पीएचसी ले गए। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर गोरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच के बाद पाया गया कि घटनास्थल मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसके बाद मनियारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH, मुजफ्फरपुर भेज दिया. बताया गया कि सलोनी पांचवीं कक्षा में और सुधांशु तीसरी कक्षा में पढ़ते थे.
Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा
