युवक की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़

आक्रोश . परिजनों ने किया हंगामा, मची अफरातफरी पूर्व वार्ड पार्षद के नाती की मौत के बाद हंगामा हाजीपुर : सदर अस्पताल में बुधवार की देर रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब चिकित्सकों की ओर से एक युवक की मौत की पुष्टि किये जाने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 4:24 AM

आक्रोश . परिजनों ने किया हंगामा, मची अफरातफरी

पूर्व वार्ड पार्षद के नाती की मौत के बाद हंगामा
हाजीपुर : सदर अस्पताल में बुधवार की देर रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब चिकित्सकों की ओर से एक युवक की मौत की पुष्टि किये जाने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गयी. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक भाग खड़े हुए. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और स्थिति को संभाला.
जानकारी के अनुसार हाजीपुर पोखरा मोहल्ला वार्ड संख्या 18 के पूर्व वार्ड पार्षद बैद्यनाथ महतो का नाती कृष्ण कुमार नगर निकाय चुनाव को लेकर ननिहाल में आया हुआ था. सोनपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार कोलकाता में नौकरी करता था. बुधवार की देर शाम पोखरा मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गयी. परिजन जिंदा होने की आस में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,
लेकिन परिजन श्वास चलने की बात करते हुए इलाज करने की जीद करने लगे. परिजनों का तेवर देख कर डाॅक्टर इमरजेंसी वार्ड से खिसक गये. यह देख कर अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी वहां से निकल गये. इससे गुस्साये परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे. आक्रोशित लोगों ने इमरजेंसी वार्ड के फर्नीचर और अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंच गयी. परिजनों ने पुलिस से डाॅक्टर के नहीं होने की शिकायत की और जौहरी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में कृष्ण कुमार को लेकर चले गये. वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये. नगर पुलिस सदर अस्पताल में देर रात तक कैंप करती रही.

Next Article

Exit mobile version