VIDEO : वैशाली में जब्त 18 हजार लीटर शराब का हो रहा यह हाल

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में पुलिस भारी मात्रा में जब्त अवैध शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया आज चल रही है. इसी क्रम में पूरे जिले में पूर्ण शराबबंदी के दौरान जब्त किये गये 18 हजार लीटर बिहार पुलिस द्वारा जब्त शराब को नष्ट किया जा रहा है. पुलिस ने गत दिनों जिले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2017 11:01 AM

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में पुलिस भारी मात्रा में जब्त अवैध शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया आज चल रही है. इसी क्रम में पूरे जिले में पूर्ण शराबबंदी के दौरान जब्त किये गये 18 हजार लीटर बिहार पुलिस द्वारा जब्त शराब को नष्ट किया जा रहा है. पुलिस ने गत दिनों जिले के वैशाली, भगवानपुर, सराय, सदर, गोरौल और गंगाब्रिज इलाके से शराब को बरामद किया था. वैशाली एसपी के नेतृत्व में पूरे शराब को नष्ट किया जा रहा है. इससे पूर्व, बिहार में चूहों के पुलिस मालखाने की शराब पीने की खबर आयी थी, जिसके बाद बिहार पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी. अब शराब को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह फैसला लिया है.


18 हजार लीटर किया जा रहा है नष्ट





यह भी पढ़ें-

डेढ़ हजार लीटर शराब की गयी नष्ट

Next Article

Exit mobile version